Whatsapp Jokes – Overview
Name of post : | Whatsapp Jokes |
Location : | india |
Whatsapp Jokes: एक भिखारी रोज-रोज मांगकर खाते-खाते तंग आ गया था…
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें Click Here
Whatsapp Jokes: A beggar was fed up of begging everyday...
Whatsapp Jokes: जिस तरह जीने के लिए खाना, पानी और हवा जरूरी है, उसी तरह आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है. अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लेते हैं तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक, आपके पास नहीं आएगी। इसलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे ही फनी जोक्स लेकर आए हैं, जिन्हें देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी। तो चलिए शुरू करते हैं चुटकुलों का यह सिलसिला।
एक सज्जन बता रहे थे कि
वो पिछले 20 सालों से गीता के उपदेश सुनते आ रहे हैं...!
पता करने पर पता चला कि
गीता उनकी धर्मपत्नी का नाम है...!!!
मास्टर जी - शांति किसके घर में रहती है...?
पप्पू - जिस घर में पति और पत्नी दोनों मोबाइल चलाते हैं...!!!
पति- तुम से शादि करके मुझे एक फायदा हुआ
पत्नी- कौन सा फायदा?
पति- मुझे मेरे गुनाहों की सजा इसी जन्म में मिल गई
बाप बेटे ने मिलकर वड़ी मुश्किल से
सास बहु का झगड़ा शांत करवाया
तभी बच्चे ने नानी को आते देखा और चिलाया
तीसरी लहर आ गई
तीसरी लहर आ गई
दर्जी बस में चढ़ा तभी उसका फोन बजा और वो वोला
तू हाथ काट कर रख गला मैं आकर कांटूगा
इतना सुनकर सारी बस खाली हो गई
संता केले के छिलके से फिसल कर गिर गया।
आगे चला तो दूसरे छिलके से फिसल कर गिर गया।
थोड़ा और आगे चला तो उसे तीसरा छिलका दिख गया।
संता बोला- धत् तेरे की, अब फिर से गिरना पड़ेगा ..
तुम अपने आप को कितना भी बडा
आशिक समझ लो
लेकिन
सबसे दर्द भरे गानों का कलेक्शन
ट्रेक्टर और ट्रक चलाने वालों के पास ही
मिलता है
छोटा सा बच्चा मम्मी से खफा था।
बच्चा : पापा आपने मम्मी में क्या
देखा जो उन्हें
पसंद किया?
पापा : उसके गाल का छोटा सा
प्यारा सा
तिल।
बच्चा : कमाल है..इतनी छोटी सी
चीज के लिए
इतनी बड़ी मुसीबत मोल ले ली।
Join Telegram
Click Here