Career Options – Overview
Name of post : | Career Options |
Qualification : | D.Ed., B.Ed. या B.El.Ed |
Location : | india |
Career Options : टीचर बनने के लिए D.Ed., B.Ed. या B.El.Ed. में कौनसा कोर्स है बेहतर? अगर आप कंफ्यूज हैं तो यहां जानें सबकुछ Career Options : अगर आप Education के क्षेत्र में अपना (Career) बनाना चाहते हैं तो इस क्षेत्र से जुड़ें। आज यहां कुछ जरूरी बातें शेयर की जा रही हैं। स्कूल में छात्रों को पढ़ाने से पहले कुछ Basic Degree. या फिर Diploma Course करने के बाद ही शिक्षण संस्थानों में रोजगार के अवसर मिल सकते हैं। इसलिए आज यहां हम बात करने जा रहे हैं Teaching से जुड़े कोर्स D. ED, B.ED., और B.EL.ED. के बारे में। जानेंगे हर टैक्स के बारे में।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें Click Here
B.Ed vs. D.El.Ed Knows best Course is best for you: बैचलर ऑफ एजुकेशन (B.Ed) और डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed) दोनों संबंधित पाठ्यक्रम पढ़ा रहे हैं। अक्सर शिक्षक बनने की चाहत रखने वाले इन दोनों कोर्स को लेकर कंफ्यूज रहते हैं कि कौन सा कोर्स उनके लिए फायदेमंद रहेगा। अगर आप भी शिक्षण क्षेत्र में रुचि रखते हैं और दोनों में से किसी एक कोर्स को चुनने को लेकर असमंजस में हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें। इस लेख में हम आपको इन दोनों पाठ्यक्रमों से संबंधित विस्तृत और लाभकारी जानकारी प्रदान करेंगे। ये भी पढ़ें- Career Options After B.Ed: क्या आपने भी किया है B.Ed.? आज जानिए बीएड करने के बाद सबसे अच्छा करियर विकल्प क्या है?
बता दें कि बीएड का मतलब Bachelor Of Education होता है। ज्यादातर लोग इस कोर्स से परिचित हैं, लेकिन यह यह कैसे करना है यह पता लगाना मुश्किल हो सकता है। इसलिए Bachelor Of Education- B.Ed. 10+2 पास करने के साथ-साथ ग्रेजुएट होना भी जरूरी है। हाँ, स्नातक कोई भी शिक्षा स्नातक- बी.एड. यह करना संभव है। वैसे इतना ही नहीं बीएड. यह करने के लिए इसके लिए एंट्रेंस एग्जाम देना बहुत जरूरी है। होना। प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा हर साल राज्यों द्वारा आयोजित की जाती है। यह प्रवेश परीक्षा यानी प्रवेश परीक्षा पास करने के बाद बी.एड. कॉलेज में एडमिशन लिया जा सकता है। यह दो साल कोर्स पूरा करने के बाद ही निजी या सरकारी स्कूलों में पढ़ाना संभव है। खैर बीएड करने के बाद Central Teacher Eligibility Test- CTET क्वालिफाई करना भी जरूरी है। यह Bachelor Of Education- B.Ed. कोर्स करने के लिए प्रति सेमेस्टर 40 से 45 हजार रुपए देने पड़ सकते हैं। और अलग बी.एड. कॉलेज की फीस संरचना भिन्न होती है।
आपको बता दें कि बैचलर ऑफ एलीमेंट्री एजुकेशन यानी B.EL.Ed. अंडरग्रेजुएट (यूजी) डिग्री कोर्स। यह डिग्री कोर्स पूरा होने पर आप 6 साल से ऊपर और 12 साल से कम उम्र के बच्चों को पढ़ाने के अयोग्य हो जाते हैं। हैं। जिन छात्रों ने पहले ही टीचिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाने का फैसला कर लिया है, तो यह बेस्ट कोर्स माना जाता है। Bachelor of Elementary Education- B.EL.Ed. यह करने के लिए एंट्रेंस एग्जाम पास करने के साथ-साथ कैंडिडेट की काउंसलिंग की भी एक प्रक्रिया होती है और वह है Bachelor of Elementary Education- B.EL.Ed. पास करने के बाद ही। मुझे यह प्रवेश मिलता है कोर्स चार साल की अवधि का है और बीईएल.एड के समकक्ष है। कोर्स की फीस 20 हजार से शुरू होती है। जबकि बी.एल.एड. कोर्स पूरा किया इसके बाद सरकारी या निजी स्कूल में नौकरी मिलने की संभावना बढ़ जाती है। तो ये शिक्षा क्षेत्र से संबंधित 3 अलग-अलग पाठ्यक्रम हैं। आप उन्हें बेहतर समझते हैं (समझ) और फिर हम आगे की योजना बना सकते हैं।
बैचलर ऑफ एजुकेशन (B.Ed) |
डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन (D.El.Ed) |
– प्राथमिक शिक्षक (PRT) (कक्षा 1 से 5) – कनिष्ठ शिक्षक (Junior Teacher) (कक्षा 6वीं से 8वीं) – प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) (कक्षा 9वीं तथा 10वीं) – प्रवक्ता (PGT) (कक्षा 11वीं तथा 12वीं) – एल टी ग्रेड शिक्षक (L.T. Grade) – नवोदय विद्यालय संगठन (NVS) (कक्षा 6वीं से 12वीं) – केन्द्रीय विद्यालय संगठन (KVS) – दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) |
– प्राथमिक शिक्षक (PRT) (कक्षा 1 से 5) – कनिष्ठ शिक्षक (Junior Teacher) (कक्षा 6वीं से 8वीं) – केन्द्रीय विद्यालय संगठन (KVS) (केवल PRT) |
Join Telegram
Click Here