Study Govts Result

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

REET Document Verification List 2023: रीट काउंसलिंग के समय आवश्यक डाक्यूमेंट्स की लिस्ट यहां से देखे

By Studygovtsresult - Apr 07,2023
REET Document Verification List 2023: रीट काउंसलिंग के समय आवश्यक डाक्यूमेंट्स की लिस्ट यहां से देखे

REET Document Verification List 2023 – Overview

Name of post :REET Document Verification List 2023
Location :Rajasthan

REET Document Verification List 2023: रीट काउंसलिंग के समय आवश्यक डाक्यूमेंट्स की लिस्ट यहां से देखे: REET Document Verification List 2023 - REET काउंसलिंग के समय आवश्यक दस्तावेजों की सूची में से उम्मीदवारों को 2 गुना REET में दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। दस्तावेज़ सत्यापन के समय उम्मीदवारों के पास सभी आवश्यक दस्तावेज़ होने चाहिए। आरईईटी स्तर 1 और आरईईटी स्तर 2 के लिए काउंसलिंग के समय आवश्यक दस्तावेजों की सूची प्रदान की जा रही है। इस सूची का ध्यान रखें और उम्मीदवार को इन दस्तावेजों को तैयार करें ताकि दस्तावेज सत्यापन के समय उसे किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें Click Here

REET Document Verification List 2023

उम्मीदवारों को REET काउंसलिंग में दस्तावेज़ सत्यापन के लिए मूल दस्तावेज़ प्रस्तुत करने होंगे। सभी दस्तावेजों में उम्मीदवार का नाम, पिता का नाम, माता का नाम और जन्म तिथि सही होनी चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवारों को अपने साथ सभी दस्तावेजों के 3/4 सेट (फोटोकॉपी) ले जाने चाहिए। आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को मूल दस्तावेजों के सत्यापन के पश्चात नियमानुसार नियुक्ति हेतु पात्र होने पर ही लाभ दिया जायेगा। अभ्यर्थी को अंतिम शैक्षणिक संस्थान द्वारा जारी चरित्र प्रमाण पत्र समय पर प्रस्तुत करना होगा। अभ्यर्थी के चयन के उपरान्त आचरण सम्बन्धी पुलिस सत्यापन प्रमाण पत्र यथासमय नियुक्ति प्राधिकारी को प्रस्तुत करना होगा, जिसमें आवेदक के विरुद्ध किसी भी प्रकार की आपराधिक धारा का उल्लेख नहीं हुआ हो ।

REET Level 1 Document Verification List 2023: REET Document Verification List 2023

  1. दसवीं की मार्कशीट
  2. मूल आवेदन पत्र
  3. 12वीं की मार्कशीट
  4. बीएसटीसी में प्रवेश तिथि का प्रमाण पत्र
  5. बीएसटीसी की मार्कशीट (दोनों सालों की)
  6. बीएसटीसी का चरित्र प्रमाण पत्र
  7. रीट 2021 का प्रमाण पत्र
  8. बीएसटीसी का प्रमाण पत्र
  9. चरित्र प्रमाण पत्र
  10. जाति प्रमाण पत्र
  11. मूल निवास प्रमाण पत्र
  12. अविवाहित/विवाहित का शपथ पत्र (विवाहित होने का प्रमाण पत्र)
  13. स्काउट गाइड का प्रमाण पत्र
  14. घोषणा पत्र (निर्धारित प्रारूप में)
  15. शपथ पत्र (निर्धारित प्रारूप में)
  16. बैंक डायरी की कॉपी
  17. पुलिस वेरीफिकेशन सर्टिफिकेट (जॉइनिंग आदेश के बाद)
  18. हेल्थ सर्टिफिकेट (जॉइनिंग आदेश के बाद)

REET Level 2 Document Verification List 2023: REET Document Verification List 2023

  1. दसवीं की मार्कशीट
  2. 12वीं की मार्कशीट
  3. मूल आवेदन पत्र
  4. B.Ed का चरित्र प्रमाण पत्र
  5. B.Ed का प्रमाण पत्र
  6. B.Ed में प्रवेश तिथि का प्रमाण पत्र
  7. B.Ed की मार्कशीट (दोनों सालों की)
  8. रीट 2021 का प्रमाण पत्र
  9. मूल निवास प्रमाण पत्र
  10. जाति प्रमाण पत्र  
  11. बैंक डायरी की कॉपी
  12. स्काउट गाइड का प्रमाण पत्र
  13. अविवाहित/विवाहित का शपथ पत्र (विवाहित होने का प्रमाण पत्र)
  14. घोषणा पत्र (निर्धारित प्रारूप में)
  15. शपथ पत्र (निर्धारित प्रारूप में)
  16. हेल्थ सर्टिफिकेट (जॉइनिंग आदेश के बाद)
  17. पुलिस वेरीफिकेशन सर्टिफिकेट (जॉइनिंग आदेश के बाद)

REET Level 2 Document Verification List 2023 latest news

आरईईटी मुख्य परीक्षा 2023 का परिणाम अप्रैल माह में जारी होने की संभावना है। रीट मेन्स का परिणाम जारी होते ही रीट भर्ती के लिए दस्तावेज़ सत्यापन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसलिए उम्मीदवार जरूरी दस्तावेज तैयार कर लें। रीट 2023 के दस्तावेज सत्यापन के लिए 2 गुना उम्मीदवारों को  बुलाया जाएगा।

Important link

Official website


Join Telegram

Click Here