Study Govts Result

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

NIELIT NTRO Recruitment 2023: राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी, लिजिए पुरी जानकारी सिर्फ एक आर्टिकल से।

By Studygovtsresult - Apr 02,2023
NIELIT NTRO Recruitment 2023: राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी, लिजिए पुरी जानकारी सिर्फ एक आर्टिकल से।

Technical Assistant – Overview

Name of post :Technical Assistant
Qualification :Graduation
No. of posts :160
Last Date :04 Feb 2023
Location :India

The National Institute of Electronics & Information Technology (NIELIT)  के द्वारा आवेदन के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। सभी राज्यों के उमीदवार पूरे देश के उमीदवार इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया निर्धारित के गए है। 

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें Click Here

 

इस योजना से जुड़ी कोई भी महत्पूर्ण जानकारी जैसे आयु सीमा, आवेदन शुल्क, निर्धारित समय इत्यादि जानकारी वेबसाइट या इस आर्टिकल पे उपलब्ध हैं, अभ्यार्थी वैबसाइट से जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। सभी राज्यों के योग और इच्छुक अभ्यर्थी जो अपना नामकरण करवाना चाहते हैं वे अपना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

NIELIT NTRO Recruitment 2023 Overview: ओवरव्यू

आर्गेनाइजेशन का नाम 

The National Institute of Electronics & Information Technology (NIELIT)

आर्टिकल का नाम 

NIELIT NTRO Recruitment 2023

पद का नाम 

Technical Assistant

कुल पद 

160

अप्लाई मोड 

ऑनलाइन 

जॉब लोकेशन 

All Over India 

NIELIT NTRO Recruitment 2023 Important Dates: इंपोटेंट डेट्स 

NIELIT NTRO Recruitment 2023 राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन भर्ती 2023 के पदों के लिए आवेदन करने के लिए एक निशित अंतिम तिथि निर्धारित की गए हैं। अभ्यार्थी को उस निर्धारित तिथि से पहले अवेदन कर देना चाहिए।

Events 

Dates 

आवेदन फॉर्म भरने की आरंभिक तिथि 

चल रही है 

आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 

4th February 2023

NIELIT NTRO Recruitment 2023 Application Fees: एप्लीकेशन फीस 

अभ्यार्थी को अपनी जाति के अधार पर शुक्ल देना होगा। अभ्यार्थी दिए गए शुल्क का भुक्तान करके अपना आवेदन फार्म भर सकते है। उमीदवार डेबिट कार्ड, क्रेडट कार्ड, नेट बैंकिंग इत्याति तरीके से भुक्तान कर सकते हैं।

कैटिगरी 

फीस

UR / OBC

500

SC /ST

0

NIELIT NTRO Recruitment 2023 Educational Qualification: एजुकेशनल क्वालिफिकेशन 

NIELIT NTRO Recruitment 2023 राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करने से पहले पात्रता मानदंड सुनिश्चित करना चाहिए। आवेदन तभी स्वीकार किए जाएंगे जब उम्मीदवार पात्रता मानकों को पूरा करेंगे अन्यथा भर्ती प्राधिकरण आवेदन पत्र को यदि इसमें कोई विसंगतियां पाई जाती हैं तो अस्वीकार कर देगा।

पोस्ट का नाम 

एजुकेशन क्वालिफिकेशन 










Aviation Technology

Bachelor’s Degree in Engineering / Technology from a recognized University / Institute IN Electronics / Communication / Electronics & Communication(Avionics)

/Telecommunication / Applied Electronics & Instrumentation / Electrical & Electronics / Electronics (Microwave) / Power Electronics / Applied Electronics / Instrumentation & Control / Computer Science , by the Institute of Engineers (India), Kolkata in any of the above branch of Engineering

                                OR

Master’s Degree in Science in Electronics & Communication / Electronics / Applied

Electronics / Power Electronics/ Mathematics / Applied Mathematics / Mathematics & Computing / Informatics/ Physics/ Applied Physics from a recognized University / Institute









Technical Assistant

Bachelor’s Degree in Engineering / Technology from a recognized University / Institution

Computer Science / Computers / Information Technology / Data Science / Artificial

Intelligence / Machine Learning / Information Science / Big Data Analytics / Software

Engineering / Geo-Informatics /Cyber Security / Geomatics/ Geospatial Information System, by the Institute of Engineers (India), Kolkata in any of the above branch of Engineering;Master’s Degree in Science in Electronics & Communication / Electronics / Applied

Electronics / Power Electronics/ Mathematics / Applied Mathematics / Mathematics &

Computing / Informatics/ Physics/ Applied Physics from a recognized University / Institute

NIELIT NTRO Recruitment 2023 Vacancy Details: वेकैंसी डिटेल्स 

NIELIT NTRO Recruitment 2023 राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन भर्ती 2023 में आवेदन किए अभ्यार्थी के कुल 160 पदों को अलग-अलग तौर पर विभाजित किया गया है। इंन पदों पर जितनी नियुक्ति की आवश्यकता थी उन पदों के उतने पद की नियुक्ति की गई है। 

पोस्ट का नाम 

वेकैंसी 

Aviation Technology

22

Technical Assistant – Computer Science & Information Technology

79

Technical Assistant – Computer Science & Information Technology

81

Total

160


NIELIT NTRO Recruitment 2023 Age Limit: आयु सीमा 

NIELIT NTRO Recruitment 2023 राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन भर्ती 2023 के पदों के लिए अधिकतम आयु तय की गई है, जिन भी अभ्यार्थियों की आयु दिए गए अधिकतम आयु से अधिक होगी वह आवेदन फॉर्म नहीं भर सकते हैं। आयु की सीमा सेंट्रल गवर्नमेंट द्वारा तैयार की जाती है। 

राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन भर्ती 2023 के लिए अधिकतम आयु 35 वर्ष तय की गई है। 

इसके अलावा अन्य किसी जानकारी के लिए अभ्यार्थी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

NIELIT NTRO Recruitment 2023 Selection Process: सिलेक्शन प्रोसेस 

NIELIT NTRO Recruitment 2023 राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन भर्ती 2023 के लिए दो अलग अलग चरणों में परीक्षा ली जाती है। इन परीक्षाओं के आधार पर अभ्यर्थी को नंबर दिए जाते हैं। उनके आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार किया जाता है जिनमें अभ्यर्थी का नाम मेरे देश में सबसे ऊपर होता है उनका चयन पहले किया जाता है। 

इसमें 2 चरणो में परीक्षा ली जाती है।

Written Exam

Interview


How To Apply For NIELIT NTRO Recruitment 2023: आवेदन कैसे करे

इसमे ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो हम आपको इसमे ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी  प्रक्रिया कि जानकारी पूरे विस्तार से प्रदान करेगे जो कि इस प्रकार से है

 

सबसे पहले अभ्यर्थी दिए gye website पर जायेंगे https://ntro.gov.in/welcome.do 

 आपके सामाने Registration का विकल्प मिलेगा, उसपे जाकर अपना registration करे।

इस प्रकार से आपको एक अपना User Id & Password मिलेगा।

इसके मदद से इस पोर्टल मे लॉगिन करना होगा।

मांगे गये दस्तावेज को स्कैन कर के अपलोड़ करना होगा।

और आवेदन शुल्क की राशि का भुगतान कर देना होगा। 

 


Join Telegram

Click Here