Interview Question – Overview
Name of post : | Interview Question |
Location : | india |
Interview Question: ऐसी कौन सी चीज है जिससे लड़की की शादी के बाद बड़ी हो जाती है, मिला धमाकेदार जवाब
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें Click Here
यूपीएएसी के इंटरव्यू में पूछे जाते हैं ऐसे हैरान कर देने वाले सवाल जिनके जवाब में उम्मीदवारों के छूट जाते हैं पसीने, आइए जानते हैं किस तरह के सवाल पूछे जाते हैं।
सवाल : एक औरत अपने पति को वह कौनसी चीज़ है जिसको वो अपने पति को नहीं दे सकती है ?
जवाब : कुलनाम
प्रश्न- तलाक होने का मूल कारण क्या है?
उत्तर- तलाक शब्द को सुनते ही सभी के मन में इसका मुख्य कारण झगड़ा होना आता है, लेकिन यह तलाक का मूल कारण नहीं है। मूल कारण शादी होना है। अगर शादी नहीं हो तो तलाक भी नहीं होगा।
जवाब- लड़की ने जवाब दिया 'सर मैंने सलवार के नीचे पजेब और सैंडल पहनी हुई है।
सवाल– ऐसा कौन सा काम है जो समाज में कुंवारी लड़की कर ले तो बदनाम होती है?
सवाल: हिंदी में बैंक को क्या कहा जाता है?
जवाब: अधिकोष.
सवाल: दुनिया का ऐसा कौन सा जानवर है जिसकी 3 आंखें होती है?
जवाब: तुआटरा. जी हां, तुआटरा एक ऐसा जानवर होता है जिसकी 3 आंखें होती हैं. यह जानवर सिर्फ न्यूजीलैंड में ही पाया जाता है.
सवाल: कौन भारत के राष्ट्रपति की इच्छा तक ही अपने पद पर बना रह सकता है?
जवाब: इस सवाल का सही जवाब है 'राज्यपाल'
सवाल: हेलमेट को हिन्दी में क्या कहते हैं?
जवाब: हेलमेट को हिन्दी में शिरस्त्राण कहते हैं.
सवाल: एक आधा कटा हुआ सेब किस तरह का दिखता है?
जवाब: आधे कटे हुए सेब की तरह
सवाल: सिगरेट को हिंदी में क्या कहते हैं?
जवाब: सिगरेट को हिंदी में धूम्रपान दंडिका कहा जाता है.
सवाल: वह क्या चीज है जिसे हम दिन की रोशनी में भी नहीं देख पाते हैं?
जवाब: अंधेरे को हम दिन की रोशनी में भी नहीं देख सकते.
सवाल: जैसे किसी गाय के लिए बछड़ा है, वैसे ही किसी बकरी के लिए है?
जवाब: इस सवाल का सही उत्तर है मेमना.
सवाल: मिनट को हिंदी में क्या कहते हैं?
जवाब: क्षण
सवाल: लोहा कैसे बनाया जाता है?
जवाब: अयस्क से लोहा बनाते हैं. यह धरती से खनिज के रूप में निकाला जाता है. यह धरती के अंदर चौथा सबसे ज्यादा मात्रा में पाया जाने वाला खनिज होता है.
सवाल: जापान के लोग केला खाने के बाद उसके छिलके का क्या करते हैं?
जवाब: इस सवाल का बेहद सरल जवाब है, फेंक देते हैं.
सवाल: उस पदार्थ का नाम बताओ जो पानी में डालने पर ठंडा ना होकर गर्म हो जाता है?
जवाब: इस सवाल का जवाब है, बिना बुझा चूना.
1-पूर्वोत्तर भारत के किस राज्य में रेलमार्ग नहीं है ?
मेघालय
2-भारत में रेलवे की शुरुआत कब से हुई?
1853 ई. से
3-रेल मंत्रालय ने विलेज ऑन व्हील्स नामक परियोजना शुरू करने की घोषणा किस वर्ष की थी ?
2004 में
4-असहयोग आंदोलन कब हुआ?
1920 में
5-रेलवे का जोन मुख्यालय हाजीपुर किस राज्य में स्थित है ?
बिहार में
6-महात्मा गांधी दक्षिण अफ्रीका कब गये ?
1893 ई. में
7-भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली रेलगाड़ी का नाम है ?
समझौता एक्सप्रेस
8-चौरी-चोरा कांड कब हुआ है ?
उत्तर- 5 फरवरी,1922 में
9-भारत में प्रथम विद्युत् ट्रेन कब चली ?
1925
10-बंगाल के विभाजन की घोषणा कब हुई ?
उत्तर- 1905 ई. में
11-देश में माल परिवहन के लिए निम्नांकित में से कौन सबसे बड़े माध्यम के रूप में प्रयुक्त होता हैं
रेलवे
12-काला कानून किसे कहा गया है?
उत्तर-रोलेट एक्ट को
13-पहिए और एक्सिल बनाने वाली रेलवे यूनिट भारत में किस जगह है.
बंगलौर
14-जलियावाला बाग हत्या कांड कब हुआ?
1919 में
15-केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई “सुशासन एक्सप्रेस” किन दो शहरों के मध्य चलेगी?
ग्वालियर और गोंडा
16-भारत छोड़ो आंदोलन किस वर्ष आरम्भ हुआ ?
1942
17-9 नवंबर 2017 को भारत और बांग्लादेश के मध्य कौन-सी नई ट्रेन की सेवा शुरुआत हुआ ?
बंधन एक्सप्रेस
18-द ग्रेट रिवोल्ट नामक पुस्तक की रचना किसने किया था?
उत्तर- अशोक महता
19-किन राज्यों में पैसेंजर ट्रेन के डिब्बों का बड़ी मात्रा में निर्माण होता है?
पंजाब और तमिलनाडु
20-1857 के गदर को किसने क्रांति का नाम दिया ?
कार्ल मार्क्स