Study Govts Result

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Interesting GK Question: जिंदा रहने पर दफन दिया जाता है और मर जाए तो निकाल दिया जाता है बताओ क्‍या?

By Studygovtsresult - Apr 02,2023
Interesting GK Question: जिंदा रहने पर दफन दिया जाता है और मर जाए तो निकाल दिया जाता है बताओ क्‍या?

Interesting GK Question – Overview

Name of post :Interesting GK Question
Qualification :10th pass
Location :india

Interesting GK Question: जिंदा रहने पर दफन दिया जाता है और मर जाए तो निकाल दिया जाता है बताओ क्‍या? : Interesting GK Question: If you are alive, you are buried and when you die, you are thrown out, tell me what?

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें Click Here

Interesting Gk question : जनरल नॉलेज हर कोई पढ़ना पसंद करता है। इंटरनेट पर भी जनरल नॉलेज से जुड़े कई सवाल अक्‍सर वायरल होते है। सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए भी कई सवाल काम आ जाते है। Many questions are also useful for the preparation for government jobs. Keeping these things in mind we have started a series of GK Questions to enhance the knowledge of common people. In this series, you will get questions and answers related to GK, which you must have heard before. You can also play mind games with your friends by asking these questions. You can find out who in your friend circle or family knows how much. Come on, let's start...

Interesting Gk Question : जिंदा रहने पर दफना दिया जाता है और मर जाए तो निकाल दिया जाता है बताओ क्‍या?

जवाब- इसका जवाब नीचे तस्‍वीर में दिया गया है।

सवाल- यदि 2 कंपनी है और 3 भीड़ है,तो अगले 4 और 5 क्या होंगे?

जवाब- 4 और 5 हमेशा 9 होता है।

सवाल- एक आदमी को मौत की सजा मिली। उसे तीन कमरे दिखाए गए। पहले कमरे में आग लगी है, दूसरी में राइफल लिए एक हत्यारा है, तीसरे में टाइगर है, जो तीन साल से खाना नहीं खाया है। उसे क्या चुनना चाहिए?

जवाब-तीसरे नंबर का कमरा, क्योंकि तीन साल से भूखा शेर अब तक मर चुका होगा।

सवाल- आधा सेब कैसा दिखता है?

जवाब-दूसरे आधे सेब की तरह ।

सवाल- यदि आपके एक हाथ में तीन सेब और चार संतरे हैं और दूसरे हाथ में चार सेब और तीन संतरे हैं, तो आपके पास क्या होगा?

जवाब- बहुत बड़े हाथ।

सवाल- एक व्‍यक्ति 1935 में पैदा हुआ और 1935 में ही मर गया, लेकिन मरते वक्त उसकी उम्र 70 साल कैसे थी?

 

जवाब-आदमी 1935 में पैदा हुआ था और जिस हॉस्पिटल के कमरे में उसकी मृत्यु हुई उसका नंबर 1935 (19वीं मंजिल पर 35 नंबर रूम) था और उस समय उसकी उम्र 70 थी।

सवाल- यदि आप नीले समुद्र में एक लाल पत्थर डालते हैं, तो क्या होगा?

जवाब- पत्थर गीला होगा और डूब जाएगा।

भारत की वो 5 महिलाएं, जिन्‍होंने बिजनेस में बनाया अपना मुकाम

सवाल- केवल 2 का यूज करके 23 कैसे लिख सकते हैं?

जवाब- 22+2/2

सवाल- सोने की उस चीज का नाम बताइए जो सुनार की दुकान में नहीं मिलती?

जवाब- चारपाई, चारपाई का इस्तेमाल सोने के लिए करते हैं पर यह सुनार की दुकान में नहीं मिलती।

सवाल- एक मेज पर प्लेट में दो सेब हैं और उसे खाने वाले तीन आदमी हैं तो कैसे खाएंगे?

जवाब-एक मेज पर और दो सेब प्लेट में हैं यानी कुल तीन सेब हुए। तीनों आदमी एक-एक सेब खा लेंगे।

आज के सवाल का जवाब(Interesting Gk Question)

जवाब –

1. भारत आने वाला पहला यूरोपियन कौन था?

(A) फ़ाहियान

(B) अल इदरीसी

(C) वास्को द गामा

(D) इब्न-बतूता

उत्तर- (C) वास्को द गामा, उसकी मदद गुजराती व्यापारी अब्दुल मजीद ने की थी.

 

2. मैग्सेसे पुरस्कार पाने वाले पहले भारतीय कौन थे ?

(A) दयानंद सरस्वती

(B) विनोबा भावे

(C) रबींद्रनाथ टैगोर

(D) गोपाल कृष्ण गोखले

उत्तर- (B) विनोबा भावे

 

3. विश्व में सबसे बड़ा कोयला उत्पादक देश कौन सा है ?

(A) भारत

(B) ब्राजील

(C) अमेरिका

(D) चीन

उत्तर- (D) चीन

 

4. 1857 की क्रांति के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था ?

(A) लॉर्ड माउंटबेटन

(B) लॉर्ड कैनिंग

(C) लॉर्ड ऑकलैंड

(D) लॉर्ड वारेन हेस्टिंग्स

उत्तर- (B) लॉर्ड कैनिंग

 

5. भारतीय संविधान का संरक्षक किसे कहा जाता है ?

(A) सुप्रीम कोर्ट

(B) लोकसभा

(C) राज्य सभा

(D) राष्ट्रपति

उत्तर- (A) सुप्रीम कोर्ट

 

6. गुब्बारों में भरने के लिए किस गैस का प्रयोग किया जाता है ?

(A) ऑक्सीजन

(B) नाइट्रोजन

(C) नियोन

(D) हाइड्रोजन

उत्तर- (D) हाइड्रोजन

 

7. राष्ट्रगान के पूरा होने में अधिकतम कितना समय लगता है ?

(A) 40 सेकंड

(B) 30 सेकंड

(C) 52 सेकंड

(D) 1 मिनट

उत्तर- (C) 52 सेकेंड

 

8. जलियांवाला बाग हत्याकांड कब हुआ था ?

(A) 12 मई 1916

(B) 16 मई 1920

(C) 13 अप्रैल 1919

(D) 16 दिसंबर 1928

उत्तर- (C) 13 अप्रैल 1919