Intresting Gk question – Overview
Name of post : | Intresting Gk question |
Location : | india |
Intresting Gk question : ऐसी कौनसी चीज है जो जंगल है पर पेड़ नहीं है, नदी है पर पानी नहीं है, शहर है लेकिन घर नहींं है? : If you are also preparing for a government job, then you must know the importance of current affairs in it. For this one has to be familiar with the daily current affairs. By making it a regular habit, a lot of knowledge is gained in less time. At the same time, some people also like to read current affairs for knowledge. Today we are telling you 10 important questions related to Madhya Pradesh and their answers, which are very important for you to know.
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें Click Here
प्रश्न: जंगल है पर पेड़ नहीं है, नदी है पर पानी नही है, शहर है पर घर नहींं है, बताओ वह क्या है?
उत्तर: इस सवाल का जवाब नीचे दिया गया है-
प्रश्न 1 का जवाब –
उत्तर: नक्शा
सवाल 1 - 'ला गणेशन' ने किस राज्य के 21वें राज्यपाल के रूप में शपथ ली है?
जवाब - नागालैंड
सवाल 2 - दिव्यंगत CSD विपिन रावत के सम्मान में किस देश के' श्री मुक्तिनाथ मंदिर' में घंटी लगाई गई है?
जवाब - श्री लंका
सवाल 3 - उत्तर भारत का पहला परमाणु संयंत्र कहां बनाया जाएगा?
जवाब - हरियाणा
सवाल 4 - दादा साहेब फाल्के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह 2023 में किस फिल्म को 'फिल्म ऑफ द ईयर' के लिए चुना गया है?
जवाब - RRR
सवाल 5 - भारत के 80वें ग्रैंडमास्टर कौन बने हैं?
जवाब - विग्नेश एनआर
सवाल 6 - किस राज्य के पूर्व राज्यपाल 'ओम प्रकाश कोहली' का निधन हुआ है?
जवाब - गुजरात
सवाल 7 - मोबाइल डाउनलोडर स्पीडटेस्ट के ग्लोबल इंडेक्स में कौन टॉप पर रहा है?
जवाब - सिंगापुर
सवाल 8 - पश्चिम और मध्य के लिए पहली PM गति शक्ति कार्यशाला कहां आयोजित की गई है?
जवाब - गोवा
सवाल 9 - ISSF वर्ल्ड कप में किस देश ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्सड टीम का गोल्ड जीता था?
जवाब - भारत
सवाल 10 - किस मेट्रो ने पहली बार ट्रेन नियंत्रण और पर्यवेक्षण प्रणाली शुरू की है?
जवाब - दिल्ली मेट्रो
Weekly Current Affairs Quiz Hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. जिसमें यूट्यूब के नए सीईओ, रेयाना बरनावी, AI चैटबॉट 'आधार मित्र' और ICC मेंस प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड आदि से सम्बंधित प्रश्न शामिल है.
1. किस भारतीय-अमेरिकी को यूट्यूब के नए सीईओ के रूप में चुना गया है?
(a) शांतनु नारायण
(b) नील मोहन
(c) जॉर्ज कुरियन
(d) राज सुब्रमण्यम
जवाब - (b) नील मोहन
2. भारत के किस टेक स्टार्टअप ने एयरो इंडिया 2023 शो में सौर-संचालित ड्रोन 'सूरज' का अनावरण किया?
(a) अल्फा डिजाइन टेक्नोलॉजीज
(b) गरुड़ एयरोस्पेस
(c) आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी
(d) ड्रोन आचार्य एरियल इनोवेशन
जवाब - (b) गरुड़ एयरोस्पेस
3. बांग्लादेश के नए राष्ट्रपति के रूप में किसे चुना गया है?
(a) शेख हसीना
(b) शहाबुद्दीन अहमद
(c) मोहम्मद शहाबुद्दीन चुप्पू
(d) ए के एम नुरुल इस्लाम
जवाब - (c) मोहम्मद शहाबुद्दीन चुप्पू
4. सऊदी अरब की पहली महिला अंतिरक्षयात्री कौन है, जो इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के एक मिशन में शामिल है?
(a) जेसिका मीर
(b) रेयाना बरनावी
(c) नोरा अल मटरूश
(d) जैस्मीन मोगबेली
जवाब - (b) रेयाना बरनावी
5. कौन इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 टेस्ट मैच खेलने वाले भारत के 13वें खिलाड़ी बने है?
(a) के.एल राहुल
(b) रोहित शर्मा
(c) जसप्रीत बुमराह
(d) चेतेश्वर पुजारा
जवाब - (d) चेतेश्वर पुजारा
6. किसे हाल ही में जनवरी महीने के ICC मेंस प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड से सम्मानित किया गया है?
(a) शुभमन गिल
(b) मोहम्मद सिराज
(c) डेवोन कॉनवे
(d) विराट कोहली
जवाब - (a) शुभमन गिल
7. किस देश को संयुक्त राष्ट्र सामाजिक विकास आयोग के 62वें सत्र के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है?
(a) जर्मनी
(b) कनाडा
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) भारत
जवाब - (d) भारत
8. 'स्वस्थ मन, स्वस्थ घर' किस मंत्रालय द्वारा शुरू की गयी एक पहल है?
(a) आयुष मंत्रालय
(b) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
(c) शिक्षा मंत्रालय
(d) गृह मंत्रालय
जवाब - (b) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
9. पीएम मोदी ने एशिया के सबसे बड़े एयरो शो, एयरो इंडिया 2023 का उद्घाटन किया, इसका थीम क्या है?
(a) 'द रनवे टू ए बिलियन अपॉर्चुनिटीज'
(b) 'एयरो शो फॉर बिलियन अपॉर्चुनिटीज'
(c) 'द रनवे ऑफ़ आत्मनिर्भर भारत'
(d) 'ट्रेड एक्स्पो एंड डिफेंस एक्स्पो शो'
जवाब - (a) 'द रनवे टू ए बिलियन अपॉर्चुनिटीज'
10. हाल ही में UIDAI द्वारा जारी नए AI चैटबॉट का नाम क्या है?
(a) 'आधार सहयोगी'
(b) 'आधार मित्र'
(c) 'आधार साथी'
(d) 'आधार मदद'
जवाब - (b) 'आधार मित्र'
Join Telegram
Click Here