Study Govts Result

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Interesting Gk Question: लिखता हूं लेकिन पेन नही, चलता हूं पर गाड़ी नही, टिक-टिक करता हूं पर घड़ी नही?

By Studygovtsresult - Apr 02,2023
Interesting Gk Question: लिखता हूं लेकिन पेन नही, चलता हूं पर गाड़ी नही, टिक-टिक करता हूं पर घड़ी नही?

Interesting Gk Question – Overview

Name of post :Interesting Gk Question
Location :india

Interesting Gk Question: लिखता हूं लेकिन पेन नही, चलता हूं पर गाड़ी नही, टिक-टिक करता हूं पर घड़ी नही? : interesting gk question in english, जीके प्रश्न उत्तर हिंदी में, gk question, gk question answer, gk question in hindi

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें Click Here

Interesting Gk Question: आज हम यहां आपसे जो सवाल पूछने जा रहे हैं, उनके जवाब आपको पहले से ही पता होने चाहिए। ये सभी प्रश्न समकालीन या समसामयिक मामलों पर आधारित हैं। साथ ही इन सवालों के जवाब देकर आप अपनी तैयारी को और भी बेहतर कर सकते हैं और आपका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा और अगर आप भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपको पता होगा कि करेंट अफेयर्स इसमें अहम भूमिका निभाते हैं. इसके लिए व्यक्ति को दिन के करेंट अफेयर्स से परिचित होना होगा। इसे रोजाना की आदतों में डालने से आपको कम समय में काफी नॉलेज मिल जाती है। वहीं, कुछ लोग नॉलेज के लिए करेंट अफेयर्स पढ़ना भी पसंद करते हैं। आज हम आपको मध्य प्रदेश से जुड़े 10 अहम सवाल और उनके जवाब बता रहे हैं, जिन्हें जानना आपके लिए बेहद जरूरी है।

प्रश्न1 : बताओ वह क्‍या है जो लिखता हूं पर पेन नही, चलता हूं पर गाड़ी नही, टिक-टिक करता हूं पर घड़ी नही हूं?

उत्तर: इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है-

करेंट अफेयर्स 2023 (Interesting Gk question)

हाल ही में विमेंस प्रीमियर लीग 2023 का खिताब ‘मुंबई इंडियंस’ ने जीता है।

हाल ही में विश्व महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप 2023 में निकहत जरीन और लवलीना बोरगोहन ने ‘गोल्ड मेडल’ जीता है।

हाल ही में 27 मार्च को ‘विश्व रंगमंच दिवस’ मनाया गया है।

हाल ही में केंद्रीय मंत्री श्री भूपेंद्र यादव ने ‘अरावली ग्रीन वॉल परियोजना’ का शुभारंभ किया है।

हाल ही में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने श्रीकांत वेंकटचारी’ को अपना CFO नामित किया है।

हाल ही में इसरो ने 36 उपग्रहों के साथ भारत के सबसे बड़े ‘LVM3 रॉकेट’ का प्रक्षेपण किया है।

हाल ही में भारतीय वायु सेना और ‘भारतीय सेना’ के बीच वायु प्रहार नामक अभ्यास आयोजित किया गया है।

हाल ही में ‘टी.वी सोमनाथन’ को पेंशन योजना पर पैनल का प्रमुख नियुक्त किया गया है।

हाल ही में ‘केनरा बैंक’ ने रूस के प्रोजेक्ट में अपनी हिस्सेदारी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) को बेची है।

हाल ही में रूस ने बेलारूस’ देश में परमाणु हथियार तैनात करने की घोषणा की है।

हाल ही में ISSF विश्वकप 2023 में 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में मनु भाकर ने ‘कांस्य पदक’ जीता है।

हाल ही में दूसरी G20 फ्रेमवर्क वर्किंग ग्रुप की बैठक चेन्नई में सम्पंन हुई है।

हाल ही में NIUA ने नई दिल्ली में ‘अर्बन क्लाइमेट फिल्म फेस्टिवल’ का आयोजन किया है।

हाल ही में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ने रामसर स्थलों की सुरक्षा में विफल रहने पर ‘केरल’ राज्य पर 10 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।

हाल ही में आयी DGCA की रिपोर्ट के अनुसार दुनिया में सबसे ज्यादा महिला पायलट ‘भारत’ देश में है।

हाल ही में अमेरिका ने ‘कंट्री रिपोर्ट ऑन हुमन राइट्स प्रेक्टिस’ लांच की है।

हाल ही में उत्तराखंड सरकार ‘हल्द्वानी’ शहर में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी स्थापित करने जा रही है।

हाल ही में “तथे पेरियार वन्यजीव अभ्यारण” को तमिलनाडु राज्य का 18 वन्य जीव अभ्यारण घोषित किया गया है।

हाल ही में ‘उत्तर कोरिया’ देश ने पानी के भीतर परमाणु सक्षम हमला करने वाले ड्रोन का परीक्षण किया गया है।

हाल ही में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ‘राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल’ पर डिजिक्लेम नामक नया मंच पेश किया है।

हाल ही में रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया ने ‘करूर वैश्य बैंक’ पर 30 लाख रूपये का जुर्माना लगाया है।

हाल ही में उड़ीसा राज्य सरकार द्वारा गंधमर्दन हिल रेंज को ‘Biodiversity Heritage Site’ घोषित किया है।

हाल ही में ‘सलीमा टेटे’ को AHF एथलीट एंबेसडर के रूप में नियुक्त किया गया है। 

हाल ही में प्रधानमंत्री ‘नरेंद्र मोदी’ ने बेंगलुरू में 13.7 किलोमीटर व्हाइटफील्ड से केआर पुरा मेट्रो लाइन का उद्घाटन किया है।

हाल ही में ‘NASA’ के सोलर डायनेमिक्स ऑब्जर्वेटरी ने सूर्य पर कोरोनल होल की खोज की है।

प्रश्‍न 1 का जवाब – टाइप राइटर


Join Telegram

Click Here