Funny Jokes in Hindi – Overview
Name of post : | Funny Jokes in Hindi |
Location : | india |
Funny Jokes in Hindi : उस सब्जी का नाम बताओ जिसमें ताला और चाबी आती हों ? gk question answer in hindi, gk question answer in english, rajasthan gk question, gk question and answer,
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें Click Here
Funny Jokes in Hindi : आज हम यहां आपसे पूछने जा रहे हैं, इनके जवाब शायद आपको पता हों। ये सभी प्रश्न समकालीन या समसामयिक मामलों पर आधारित हैं। साथ ही इन सवालों के जवाब देकर आप अपनी तैयारी को और भी बेहतर कर सकते हैं और आपका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा और अगर आप भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपको पता होगा कि करेंट अफेयर्स इसमें अहम भूमिका निभाते हैं। इसके लिए व्यक्ति को दिन के करेंट अफेयर्स से परिचित होना होगा। इसे रोजाना की आदतों में डालने से आपको कम समय में काफी नॉलेज मिल जाती है। वहीं, कुछ लोग नॉलेज के लिए करेंट अफेयर्स पढ़ना भी पसंद करते हैं। आज हम आपको मध्य प्रदेश से जुड़े 10 अहम सवाल और उनके जवाब बता रहे हैं, जिन्हें जानना आपके लिए बेहद जरूरी है।
प्रश्न – उस सब्जी का नाम बताओ जिसमे ताला और चाबी आती हों ?
उत्तर: इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है-
लौकी की सब्जी
1.
मास्टर जी – अगर नदी में नींबू का पेड़ है, तो नींबू कैसे तोड़ेंगे?
चिंटू – चिड़िया बनकर।
मास्टर जी – नालायक, तुम्हें चिड़िया कौन बनाएगा?
चिंटू – वही, जिसने नदी में नींबू का पेड़ लगाया होगा।
चिंटू का जवाब सुनकर मास्टर जी बेहोश हो गए
2.
एक औरत ने पंडित जी से घर की खुशहाली का उपाय पूछा ...
पंडित जी- बेटी पहली रोटी गाय को खिलाया करो और आखिरी रोटी कुत्ते को,
औरत- पंडित जी मैं ऐसा ही करती हूं...
पहली रोटी खुद खाती हूं ...और ...
आखिरी रोटी अपने पति को खिलाती हूं...
पंडित बेहोश...
3.
पति दारू पीकर रात को घर देरी से पहुंचा,
तो पत्नी हाथ में झाड़ू लेकर सामने खड़ी थी…!
पति – कितना काम करेगी तू…?ला ये झाड़ू मुझे दे दे,
रात के दो बजे हैं, सोना नहीं है क्या…?कुछ तो अपना ख्याल कर पगली…!
ये सुनकर बेचारी पत्नी की आंखों में आंसू आ गए…!
भिखारी – ऐ भाई एक रुपया देदे, तिन दिन से भूखा हूँ।
राहगीर – तिन दिन से भूखा है तो एक रुपए का क्या करेगा..?
भिखारी – वजन तोलूंगा कितना घटा है..!!
4.
पत्नी:- आपको मेरी सुंदरता ज़्यादा अच्छी लगती है या मेरे संस्कार…?
पति:- मुझे तो तेरी ये मज़ाक करने की आदत बहुत अच्छी लगती है।
5.
भिखारी (शर्मा जी से) – साहब मैं अपने परिवार से बिछड़ गया हूँ।
मिलने के लिए 150 रुपये चाहिए।
शर्मा जी (भिखारी से) – कहाँ है तेरा परिवार..
भिखारी – जी वो मल्टीप्लेक्स में फिल्म देख रहा है।
6.
गांव के गवर्मेंट स्कूल में मास्टरनी जी बहुत गहरी नींद में सो रही थी,
तभी चैकिंग करने के लिए कलेक्टर साहब आ गए..
'मास्टरनी जी को सोते हुए पकड लिया..!!
बहुत देर तक आवाज देने के बाद मास्टरनी जी की नींद खुली तो मास्टरनी जी कलेक्टर को देखते ही बोली
-तो बच्चों, समझ गए ना... कुंभकर्ण ऐसे ही गहरी नींद में सोता था..!