Funny Jokes In Hindi – Overview
Name of post : | Funny Jokes In Hindi |
Location : | india |
Funny Jokes In Hindi: सेठ जी (नौकर से)- ‘तुमने आज मुझे नदी में डूबने से बचाया है। यह लो दस रूपए का नोट….पढ़िए मजेदार जोक्स : Funny Jokes In Hindi: Seth ji (to the servant) - 'Today you have saved me from drowning in the river. Take this ten rupee note... read funny jokes
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें Click Here
Funny Jokes In Hindi: हिंदी में मजेदार चुटकुले स्वस्थ रहने से आज का जीवन सुखी हो जाता है, और स्वस्थ रहने के लिए हंसना जरूरी है, आज लोग कई बीमारियों से ग्रस्त हैं, इसलिए लोग हंसना भूल गए हैं, आज के समय में हंसना बहुत जरूरी है, स्वस्थ रहें। है। हंसने से मन प्रसन्न रहता है और आप सकारात्मक सोचने लगते हैं। हंसने के लिए किसी खास मौके का इंतजार न करें।
दिन में जब भी समय मिले तो खुलकर हंसना चाहिए। हंसने से हमें खुशी मिलती है और हम तनाव से दूर रहते हैं। साथ ही चेहरे की चमक भी बरकरार रहती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। इसलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे ही मजेदार जोक्स और जोक्स लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.
टीचर- इतने दिन कहां थे, स्कूल क्यों नहीं आए?
गोलू- बर्ड फ्लू हो गया था मैम।
टीचर- पर ये तो पक्षियों को होता है इंसानों को नहीं।
गोलू- इंसान समझा ही कहां आपने...रोज तो मुर्गा बना देती हो..!!
बंता- तुम खाली पेट होने पर कितने केले खा सकते हो?
संता (कुछ पल सोचकर कहा)- मैं 6 केले खा सकता हूँ।
बंता ने हँसते हुए जवाब दिया- गलत जवाब दोस्त,
पहला केला खा लेने के बाद तुम्हारा पेट खाली कहां रहेगा !?
इसलिए खाली पेट होने पर तुम केवल
एक ही केला खा सकते हो।
संता घर पहुंचा और जाते ही बीवी से सवाल किया
तुम खाली पेट होने पर कितने केले खा सकती हो?
बीवी- मैं 4 केले खा सकती हूँ।
संता (निराश स्वर में बोला)- अगर 6 कहती तो
एक मस्त का Jokes सुनाता तुझे
Offline रहता हूं तो सिर्फ दाल, रोटी, नौकरी एवं
परिवार की ही चिंता रहती है
Online होते ही
धर्म, समाज, राजनीती, देश, विश्व
और पूरे ब्रह्माण्ड की चिंताए
होने लगती है
आम भारतीय नागरिक
---------
ये वो दौर है जनाब
जहां इंसान गिर जाये तो
हँसी निकल जाती है
और मोबाईल गिर जाये तो
जान निकल जाती है
Funny Jokes in Hindi: हंसने के कई फायदे हैं, चेहरे पर रौनक आती है, मन खुश रहता है, कई बीमारियों से छुटकारा मिल जाता है. अगर आप अपना मूड और माइंड फ्रेश करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए चुटकुले आप पढ़ सकते हैं.
दांत का डॉक्टर- आपका दांत निकालना पड़ेगा क्योंकि ये सड़ चुका है.
राजू- हां तो कितने पैसे लगेंगे ?
दांत का डॉक्टर- बस 500 रुपये लगेंगे.
राजू- 50 रुपये ले लो और थोड़ा सा ढीला कर दो, निकाल तो मैं खुद लूंगा
बीवी ने पति का मोबाइल चेक किया और उसकी तरफ घूरते हुए पूछा- ये छगन हलवाई क्यों पूछ रहा है कि खाना खाया या नहीं?
दुकानदार- बहनजी आप दुकान पर आती हैं, गहने देखती हैं पर कुछ लेती क्यों नहीं ?
कस्टमर- हमेशा लेती हूं पर आप ध्यान नहीं देते...
1) एक बार क्लास में टीचर ने स्टूडेंट्स से एक सवाल पूछा
टीचर: स्टूडेंट्स, तुम सब में से सबसे बहादुर कौन है?
टीचर का सवाल सुन के सारे स्टूडेंट्स ने हाथ उठा दिए, यह देख टीचर ने एक और सवाल पूछा;
टीचर: अच्छा बताओ, अगर तुम्हारे स्कूल के सामने कोई बम रख दे तो तुम क्या करोगे?
टीचर का सवाल सुन पप्पू ने हाथ उठाया और बोला;
पप्पू: टीचर जी एक, दो मिनट देखेंगे अगर कोई ले जाता है तो ठीक है, नहीं तो स्टाफरूम में रख देंगे!
2) दुकानदार : कैसा सूट दिखाऊं ?
महिला : मेरी पड़ोसन तड़प –तड़प कर मर जाए ऐसा...
3) Whatsapp और Facebook के
साईड इफेक्ट की हद तब हो गयी जब
कल एक आदमी
अखबार में छपे फोटो को भी
ऊंगलियों से
zoom करने की कोशिश करने लगा
4) पप्पू- पापा मुझे DJ खरीदकर दो।
पापा- नहीं दूंगा तू लोगों को तंग करेगा।
पप्पू- नहीं पापा, मैं किसी को तंग नही करूंगा जब सब सो जाएंगे तभी बजाया करूंगा
5) पप्पू- तुम ऑपरेशन कराये बिना ही अस्पताल से क्यों भाग आए?
चिंटू- नर्स बार-बार कह रही थी कि डरो मत , हिम्मत रखो, कुछ नहीं होगा, ये तो बस एक छोटा सा ऑपरेशन है।
पप्पू- तो इस में डरने वाली कौन सी बात है, सही तो कह रही थी नर्स
चिंटू- साले, वो मुझ से नहीं डाक्टर से कह रही थी।
पति- मैच वाला चैनल लगाओ.
पत्नी- नहीं लगाउंगी…
पति- देख लूंगा.
पत्नी- क्या देख लोगे?
पति- यही चैनल जो तुम देख रही हो…
सोहन-अपना सिर पानी मे डुबो के खड़ा था.
रमेश -क्या कर रहे हो सोहन भाई
सोहन- आज कल दिमाग नहीं चल रहा है. सो देख रहा हूं की पंचर तो नहीं हो गया है !
Join Telegram
Click Here