Study Govts Result

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Funny Jokes In Hindi: बाबा बोले – तुम्‍हें जीवन में क्‍या चाहिए, उस पर शिष्‍य का जवाब सुनकर हो जाओगें लोटपोट

By Studygovtsresult - Apr 02,2023
Funny Jokes In Hindi: बाबा बोले – तुम्‍हें जीवन में क्‍या चाहिए, उस पर शिष्‍य का जवाब सुनकर हो जाओगें लोटपोट

Funny Jokes In Hindi – Overview

Name of post :Funny Jokes In Hindi
Location :india

Funny Jokes In Hindi: बाबा बोले – तुम्‍हें जीवन में क्‍या चाहिए, उस पर शिष्‍य का जवाब सुनकर हो जाओगें लोटपोट : Funny Jokes In Hindi: Baba said - What do you want in life, you will be surprised to hear the disciple's answer on that.

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें Click Here

Funny Jokes In Hindi: स्वस्थ रहने से आज का जीवन सुखमय हो जाता है और स्वस्थ रहने के लिए हंसना जरूरी है। है। हंसने से मन प्रसन्न रहता है और आप सकारात्मक सोचने लगते हैं। हंसने के लिए किसी खास मौके का इंतजार न करें।

दिन में जब भी समय मिले तो खुलकर हंसना चाहिए। हंसने से हमें खुशी मिलती है और हम तनाव से दूर रहते हैं। साथ ही चेहरे की चमक भी बरकरार रहती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। इसलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे ही मजेदार जोक्स और जोक्स लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.

टीचर- इतने दिन कहां थे, स्कूल क्यों नहीं आए?

गोलू- बर्ड फ्लू हो गया था मैम।

टीचर- पर ये तो पक्षियों को होता है इंसानों को नहीं।

गोलू- इंसान समझा ही कहां आपने...रोज तो मुर्गा बना देती हो..!!

 

Offline रहता हूं तो सिर्फ दाल, रोटी, नौकरी एवं

परिवार की ही चिंता रहती है

Online होते ही

धर्म, समाज, राजनीती, देश, विश्व

और पूरे ब्रह्माण्ड की चिंताए

होने लगती है

आम भारतीय नागरिक

---------

ये वो दौर है जनाब

जहां इंसान गिर जाये तो

हँसी निकल जाती है

और मोबाईल गिर जाये तो

जान निकल जाती है

दांत का डॉक्टर- आपका दांत निकालना पड़ेगा क्योंकि ये सड़ चुका है.

राजू- हां तो कितने पैसे लगेंगे ?

दांत का डॉक्टर- बस 500 रुपये लगेंगे.

राजू- 50 रुपये ले लो और थोड़ा सा ढीला कर दो, निकाल तो मैं खुद लूंगा

 

बीवी ने पति का मोबाइल चेक किया और उसकी तरफ घूरते हुए पूछा- ये छगन हलवाई क्यों पूछ रहा है कि खाना खाया या नहीं?

 

दुकानदार- बहनजी आप दुकान पर आती हैं, गहने देखती हैं पर कुछ लेती क्यों नहीं ?

कस्टमर- हमेशा लेती हूं पर आप ध्यान नहीं देते...


Join Telegram

Click Here