Study Govts Result

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Funny Jokes in Hindi: लड़की को पेड़ पर बैठी देख एक आंटी बोली… वहां क्यों बैठी है? लड़की…

By Studygovtsresult - Apr 07,2023
Funny Jokes in Hindi: लड़की को पेड़ पर बैठी देख एक आंटी बोली… वहां क्यों बैठी है? लड़की…

Funny Jokes in Hindi – Overview

Name of post :Funny Jokes in Hindi
Location :india

Funny Jokes in Hindi: लड़की को पेड़ पर बैठी देख एक आंटी बोली… वहां क्यों बैठी है? लड़की… : Funny Jokes in Hindi: Seeing the girl sitting on the tree, an aunt said… Why is she sitting there? Girl...

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें Click Here

Funny Jokes In Hindi: में स्वस्थ रहने से आज का जीवन सुखी हो जाता है, और स्वस्थ रहने के लिए हंसना जरूरी है, आज लोग कई बीमारियों से पीड़ित हैं, इसलिए लोग हंसना भूल गए हैं, आज के समय में हंसना बहुत जरूरी है, स्वस्थ रहें . है। हंसने से मन प्रसन्न रहता है और आप सकारात्मक सोचने लगते हैं। हंसने के लिए किसी खास मौके का इंतजार न करें।

दिन में जब भी समय मिले तो खुलकर हंसना चाहिए। हंसने से हमें खुशी मिलती है और हम तनाव से दूर रहते हैं। साथ ही चेहरे की चमक भी बरकरार रहती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। इसलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे ही मजेदार जोक्स और जोक्स लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.

फनी जोक्‍स – हंसना जरूरी है| (Funny Jokes In Hindi)

आज का जोक-

महोब्बत के हर रास्ते में दर्द

ही दर्द मिलेगा

मैं सोच रहा हूँ उस रास्ते पर

मेडिकल खोल लू... मस्त चलेगा

 

आज का जोक-

मारवाडी को फांसी की सजा सुनाई गयी ..

जज ने पूछा- कोई आखिरी ख्वाहिश?

मारवाडी – म्हारी जगह थे लटक जाओ!!

 

लड़की वाले: हमें ऐसा लड़का चाहिए जो,

कुछ खाता पीता ना हो

और कुछ गलत काम ना करता हो।

पंडित जी: फिर तो आपको ऐसा लड़का,

अस्पताल के ICU वार्ड में मिलेंगा।

 

लड़की - अगर खामोशी मजबूरी है,

तो रहने दो इश्क कौन सा जरुरी है!

लड़का (गुटखा थूकते हुए) - अब क्या आदमी

चैन से गुटखा भी न खाये।

 

पप्पू पैराशूट बेच रहा था...

हवाई जहाज से कूदो, बटन दबाओ

और जमीन पर सुरक्षित पहुंच जाओ...

ग्राहक - अगर पैराशूट नही खुला तो ?

पप्पू - तो पैसे वापिस कर दूंगा...!!

 

टीचर: तुम्हारे पापा क्या करते है

राजू : वो रोज गालियां कहते है

टीचर: क्या मतलब

राजू: सर, वो costomer care executive है

 

टीचर: 4 और 4 कितने होते है

रामू: 10 होते है

टीचर: 8 होते है नालायक

रामू: हम दिलदार घर से है, खुद से डाल दिए

 

अंग्रेजी फिल्मों में 10 बार किस करने पर भी प्यार नहीं होता है,

यहां क्लास की लड़की पेन भी मांग ले तो,

पूरी रात नींद नहीं आती है।

 

टीटू- यार सीटू आज सुबह-सुबह एक बिल्ली ने मेरा रास्ता काट दिया...

सीटू- अच्छा फिर क्या हुआ?

टीटू- फिर क्या आगे जाकर उस बिल्ली का एक्सीडेंट हो गया, हमसे पंगा जो ले लिया था.

 

आजकल के होथियार बच्चे

पिता- नालायक, तू फिर फेल हो गया, आज से कभी मुझे पापा मत कहना.

बेटा-ओह कमऑन डैड, स्कूल टेस्ट ही तो था, कोई डीएनए टेस्ट थोड़ी न था.

 

मंटू अपनी मम्मी से कहता है मां खुशखबरी है हम दो से तीन हो गए.

मां: बधाई हो बेटा क्या हुआ है बेटा या बेटी ?

मंटू :ना बेटा और ना बेटी हुआ है मां , मैंने तो दूसरी शादी कर ली है.

 

बेटा:  पिताजी में बीएससी पास हो गया हूं. आगे पढ़ाई करके डॉक्टर बनूंगा और कोरोना की दवाई बनाऊंगा.

पिता:  भगवान से डर बेटा जिसके कारण बिना परीक्षा दिए पास हुआ है उसी के साथ विश्वासघात करने की सोच रहा है.

 

अकबर: बीरबल मुझे बताओ अपने स्टाफ में सबसे ज्यादा काम करने वाले को कैसे पहचानोगे?

बीरबल:  महाराज मैं सब को बुला लेता हूं फिर बताता हूं.

बीरबल सबको बुलाता है और 11वें का हाथ पकड़ कर कहता है महाराज यही है वो जिसने सबसे ज्यादा काम किया है.

अकबर:  तुमने कैसे पहचाना इसको?

बीरबल:  महाराज मैंने इसका मोबाइल चेक किया है इसके मोबाइल की बैटरी 98% है.


Join Telegram

Click Here