Study Govts Result

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Funny Jokes In Hindi: सोनू (दूधवाले से)- तुम्हारी दुकान का दूध खराब है, शरबत में डालते ही दूध फट गया…पढ़िए मजेदार जोक्‍स

By Studygovtsresult - Apr 16,2023
Funny Jokes In Hindi: सोनू (दूधवाले से)- तुम्हारी दुकान का दूध खराब है, शरबत में डालते ही दूध फट गया…पढ़िए मजेदार जोक्‍स

Funny Jokes In Hindi – Overview

Name of post :Funny Jokes In Hindi
Location :india

Funny Jokes In Hindi: सोनू (दूधवाले से)- तुम्हारी दुकान का दूध खराब है, शरबत में डालते ही दूध फट गया…पढ़िए मजेदार जोक्‍स : Funny Jokes In Hindi: Sonu (from the milkman) - Your shop's milk is bad, the milk burst as soon as it was put in syrup… read funny jokes

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें Click Here

Funny Jokes In Hindi: मजेदार चुटकुले हिंदी में स्वस्थ रहने से आज का जीवन खुशहाल हो जाता है, और स्वस्थ रहने के लिए हंसना जरूरी है, आज लोग कई बीमारियों से पीड़ित हैं, इसलिए लोग हंसना भूल गए हैं, आज के समय में हंसना बहुत जरूरी है, स्वस्थ रहें . है। हंसने से मन प्रसन्न रहता है और आप सकारात्मक सोचने लगते हैं। हंसने के लिए किसी खास मौके का इंतजार न करें।

दिन में जब भी समय मिले तो खुलकर हंसना चाहिए। हंसने से हमें खुशी मिलती है और हम तनाव से दूर रहते हैं। साथ ही चेहरे की चमक भी बरकरार रहती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। इसलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे ही मजेदार जोक्स और जोक्स लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.

हंसने-मुस्कराने से सकारात्मक माहौल बना रहता है. व्यक्ति जब तनाव से दूर होता है तो मानसिक बीमारियां भी पास नहीं फटकती हैं. हंसना-मुस्कुराना और खिलखिलाना अच्छी सेहत का राज माना जाता है. आइए पढ़ते हैं सोशल मीडिया पर वायरल जोक्स.

 

> लोग कहते हैं प्यार करना मुश्किल है

और मेरी टीचर कहती थी जो चीज मुश्किल लगे उसे बार-बार रिपीट किया करो.

 

> लड़की- आज 18 सेल्फी लेने के बाद मुझे ये अहसास हुआ कि...

मन की सुंदरता से बड़ी कोई चीज नहीं होती,

इसलिए सब डिलीट कर दी.

 

> चिंटू- डॉक्टर साहब एक साल पहले मुझे बुखार आया था.

डॉक्टर- हां तो अब क्या?

चिंटू- आपने नहाने को मना किया था, आज इधर से गुजर रहा था

तो सोचा कि आपसे पूछता चलू…

'अब नहा लूं क्या'?

 

> खूब बारिश हो रही थी, गर्लफ्रेंड से झगड़ा हो गया था.

मंटू एक पार्क में उदास बैठे-बैठे पानी में पत्थर मार रहा था.

तभी एक मेंढक निकला और बोला…पानी में आ तो तेरी उदासी उतारूं

तेरी वाली के चक्कर में तूने मेरी वाली का सिर फोड़ दिया?

 

1. चांद तारों को देख कर कुछ याद आया,

खिलते गुलाब को देखकर कुछ याद आया,

दोस्त यूं दिमाग पर जोर ना लगाओ

अप्रैल फूल की याद में सबसे पहले आपका नाम याद आया।

Happy April Fool's Day 2023

 

2. लड़कियों से दिल लगाना एक भूल है

लड़कियों के पीछे जाना फिजूल है

जिस दिन किसी लड़की ने आपको कह दिया

"आई लव यू" टू समझ लेना उस दिन अप्रैल फूल है

 

3. आने वाला कल तुम्हारा है..

तुम्हारा था..

तुम्हारा ही रहेगा..

हम पर तुम्हारा ही हक है..

सोचो क्यों?

.

.

.

क्यूंकी आज 1 अप्रैल है..

हैप्पी अप्रैल फूल डे 2023

 

4. किन्ना सोना तैनु रब ने बनाया

किन्ना सोना तैनु रब ने बनाया

मैंने तैनु 'April Fool' बनाया

 

5. जब तुम आईने के पास जाते हो

तो आईना कहता है ब्यूटीफुल-ब्यूटीफुल

जब तुम आईने से दूर जाते हो

तो आईना कहता है


Join Telegram

Click Here