Study Govts Result

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Funny jokes तलाक लेने के लिए एक दम्पत्ति कोर्ट पहुंचा ..जज- तुम दोनों के 3 बच्चे हैं,आपस में इन को कैसे बाटोगे पत्नी ने कहा

By Studygovtsresult - Apr 05,2023
Funny jokes तलाक लेने के लिए एक दम्पत्ति कोर्ट पहुंचा ..जज- तुम दोनों के 3 बच्चे हैं,आपस में इन को कैसे बाटोगे पत्नी ने कहा

Funny jokes – Overview

Name of post :Funny jokes
Location :india

Funny jokes तलाक लेने के लिए एक दम्पत्ति कोर्ट पहुंचा ..जज- तुम दोनों के 3 बच्चे हैं,आपस में इन को कैसे बाटोगे पत्नी ने कहा : Funny jokes तलाक लेने कोर्ट पहुंचा कपल..जज- आप दोनों के 3 बच्चे हैं, इन्हें कैसे बांटोगे? आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपके लिए कुछ जोक्स लेकर आए हैं जो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं। यदि आप अपने व्यस्त कार्यक्रम में से कुछ समय निकाल कर इन्हें पढ़ेंगे तो आपका मन अवश्य प्रसन्न होगा। आइए पढ़ते हैं कुछ मजेदार जोक्स, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें Click Here

टीचर : बताओ 'Monkey' को हिंदी में क्या कहते हैं?स्टूडेंट: बंदरटीचर : किताब से देख कर बोला है न?स्टूडेंट: नहीं,मैंने तो आपको देख कर बोला.

 

चिंटू – मम्मी, आपको वो प्लेट की याद है, जिसकी आपको हमेशा फिक्र लगी रहती थी कि कहीं वो टूट न जाए?मम्मी – हां, क्यों?चिंटू – आपकी चिंता खत्म हो गई है.

 

पति ने बीमार पत्नी को अस्पताल में एडमिट कराया.डॉक्टर (पति से पूछा)- क्या आपका और आपकी पत्नी का Blood Group एक ही है?पति- बिल्कुल होगा, 14 साल से ये मेरा खून जो चूस रही है.

 

पत्नी- कितनी देर से आपसे पूछ रही हूं कि आपके लिए आपके जीवन में सबसे बड़ी मुसीबत क्या है?और आप पता नहीं क्यों मुझे ही घूर रहे हो.अरे! कुछ बोलो तो सही.

 

बॉयफ्रेंड – डार्लिंग तुम्हारे घर वाले इतनी आसानी से कैसे मान गए शादी के लिए,

गर्लफ्रेंड – कुछ नहीं बस एक Answer का जवाब दिया तुरंत मान गए।

बॉयफ्रेंड – ऐसा क्या पूछा घर वालों ने ?

गर्लफ्रेंड – पूछा की लड़का क्या कर रहा है ?

मैंने कहा पेट में लात मार रहा है।

बस मान गए।

 

पति- तु से शादी करके मुझे एक फायदा हुआ,

पत्नी- कौन सा फायदा?

पति- मुझे मेरे गुनाहों की सजा इसी जन्म में मिल गई।

 

बाप बेटे ने मिलकर बड़ी मुश्किल से,

सास बहु का झगड़ा शांत करवाया।

तभी बच्चे ने नानी को आते देखा और चिलाया,

तीसरी लहर आ गई,,

तीसरी लहर आ गई।

 

टीचर – सबसे ज्यादा नकल कहां पर होती है?

स्टूडेंट – व्हाट्सएप पर।

टीचर – शाबाश… 100 में से पूरे 100 नंबर।

 

एक शराबी दारू पी पी कर मर गया

लेकिन उसकी दारू के प्रति श्रद्धा तो देखो

वो मर के भी यह कह गया

शराब तो ठीक थी! पर मेरा लिवर ही कमज़ोर निकला

 

एक शराबी साधू से टकरा गया तो साधू बोला: अरे मूर्ख, मैं तुझे श्राप देता हूं

शराबी: बाबाजी रुको, मुझे गिलास ले आने दो।

 

उपदेशक: अगर गधे को शराब और पानी दोनों पीने को दिये जाये तो गधा क्या पियेगा

शराबी: जाहिर है पानी पियेगा

उपदेशक: क्यों?

शराबी: क्योंकि वो गधा है।

 

एक लड़का एक सुंदर लड़की को बड़ी देर से घूर रहा था..

लड़की (गुस्से में): क्या देख रहे हो?

लड़का (हड़बड़ी में): देख रहा हूँ कि अगर तुम मेरी अम्मा होती तो मैं भी सुन्दर होता..!

 

भिखारी – ऐ भाई एक रुपया देदे, तिन दिन से भूखा हूँ।

राहगीर – तिन दिन से भूखा है तो एक रुपए का क्या करेगा..?

भिखारी – वजन तोलूंगा कितना घटा है..!!

 

एक नीग्रो बस में अपने बच्चे के साथ जा रहा था….

कंडक्टर ने उसका बच्चा देखकर कहा-

“इतना काला बच्चा मैंने आज तक नहीं देखा”……

नीग्रो को गुस्सा आया,

लेकिन वो कुछ नहीं बोला और सीट पर आकर मुह फुलाकर बैठ गया।

संता ने उससे पूछा: “क्या हुआ भाई साहब”?

नीग्रो ने संता से कहा: अरे यार,

उस कंडक्टर ने बेइज्जती कर दी। . . . .

संता : अरे मार साले को जाकर . . .

ला ये चिम्पांजी का बच्चा मुझे पकड़ा दे…

साला काटेगा तो नहीं……..

 

पप्पू- पापा मुझे DJ खरीदकर दो।

पापा- नहीं दूंगा तू लोगों को तंग करेगा।

पप्पू- नहीं पापा, मैं किसी को तंग नही करूंगा जब सब सो जाएंगे तभी बजाया करूंगा

 

पप्पू- तुम ऑपरेशन कराये बिना ही अस्पताल से क्यों भाग आए?

चिंटू- नर्स बार-बार कह रही थी कि डरो मत , हिम्मत रखो, कुछ नहीं होगा, ये तो बस एक छोटा सा ऑपरेशन है।

पप्पू- तो इस में डरने वाली कौन सी बात है, सही तो कह रही थी नर्स

चिंटू- साले, वो मुझ से नहीं डाक्टर से कह रही थी।


Join Telegram

Click Here