Study Govts Result

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राजस्थान के 4 शहरों में चलेंगी 500 नई बसें, सीएम गहलोत ने प्रस्ताव की दी मंजूरी

By Studygovtsresult - Aug 27,2023
राजस्थान के 4 शहरों में चलेंगी 500 नई बसें, सीएम गहलोत ने प्रस्ताव की दी मंजूरी

राजस्थान के 4 शहरों में चलेंगी 500 नई बसें – Overview

Name of post :राजस्थान के 4 शहरों में चलेंगी 500 नई बसें
Location :india

राजस्थान के 4 शहरों में चलेंगी 500 नई बसें, सीएम गहलोत ने प्रस्ताव की दी मंजूरी : राजस्थान के शहरी क्षेत्रों में परिवहन सेवा को और सुदृढ़ किया जायेगा। जल्द ही जयपुर, जोधपुर, अजमेर और कोटा में 500 नई बसों का संचालन शुरू हो जाएगा।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें Click Here

जयपुर। राजस्थान के शहरी क्षेत्रों में परिवहन सेवा को और सुदृढ़ किया जायेगा। जल्द ही जयपुर, जोधपुर, अजमेर और कोटा में 500 नई बसों का संचालन शुरू हो जाएगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बसों को सर्विस मॉडल पर लेने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

गहलोत ने बसों के संचालन के लिए 132.24 करोड़ रुपये के वित्तीय प्रावधान को भी मंजूरी दी है. यह राशि राजस्थान परिवहन बुनियादी विकास कोष से उपलब्ध कराई जाएगी। इसमें जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड के लिए 300 नई बसों सहित कुल 500 बसों का संचालन किया जाएगा।

इन बसों की खरीद, संचालन एवं रख-रखाव संबंधित ठेकेदार द्वारा किया जायेगा। इसके लिए राजस्थान नगर परिवहन निगम द्वारा प्रति किलोमीटर वायबिलिटी गैप फंडिंग (वीजीएफ) राशि दी जाएगी। निगम बसों के संचालन से होने वाली आय की भी वसूली करेगा।

इसके अनुसार जयपुर, जोधपुर, अजमेर एवं कोटा सहित अन्य नगरीय क्षेत्रों के लिए भी विद्यमान नगरीय परिवहन कम्पनियों का विलय कर राजस्थान नगर परिवहन निगम का गठन किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि बजट 2023-24 की घोषणा मुख्यमंत्री ने नई बसों के संचालन को लेकर की थी.

एक अन्य फैसले में गहलोत ने 155 राजकीय प्राथमिक विद्यालयों को उच्च प्राथमिक विद्यालयों में क्रमोन्नत करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है.

इनमें बाड़मेर जिले के 33, जोधपुर जिले के 27, जैसलमेर जिले के 20, उदयपुर जिले के 16, नागौर जिले के 12, बीकानेर जिले के 11, अजमेर जिले के 10, चित्तौड़गढ़ जिले के 8, डूंगरपुर जिले के 6 मरीज शामिल हैं. चूरू जिले में चार, हनुमानगढ़ जिले में तीन, जयपुर जिले में दो, अलवर, जालोर और करौली जिले में एक-एक विद्यालयों का उन्नयन किया जायेगा.

यह खबर न्यूज़ वेबसाइट द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए यह वेबसाइट  जिम्मेदार नहीं है.


Join Telegram

Click Here