Study Govts Result

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

BEPC Job Notification: बिहार शिक्षा परियोजना परिषद भर्ती 2023 में आवेदन निकाला गया है। पुरी जानकारी आर्टिकल में उपलब्ध है।

By Studygovtsresult - Apr 02,2023
BEPC Job Notification: बिहार शिक्षा परियोजना परिषद भर्ती 2023 में आवेदन निकाला गया है। पुरी जानकारी आर्टिकल में उपलब्ध है।

Various Posts – Overview

Name of post :Various Posts
Qualification :Graduation
No. of posts :3976
Last Date :27 Jan 2023
Location :Bihar

BEPC Job Notification 2023 बिहार शिक्षा परियोजना परिषद (बीईपीसी) में चपरासी, अंशकालिक शिक्षक और अन्य पदों पर भर्ती का विवरण जारी किया गया है। BEPC Job भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए अंतिम तिथि तक Bihar Education Project Council को आवेदन फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं, उम्मीदवार आवेदन करने से पहले नीचे प्रकाशित सामग्री एवं विभागीय भर्ती विज्ञापन को जरुर पढ़े। Notification for upcoming govt jobs BEPC Recruitment 2023, Warden Cum Teacher, Part Time Teacher Recruitment 2023.

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें Click Here

 

बिहार शिक्षा परियोजना परिषद भर्ती 2023 अधिसूचना से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, साथ ही शैक्षणिक योग्यता, आवेदन फॉर्म, आयु सीमा, सैलरी, चयन प्रक्रिया आदि के पूर्ण अवलोकन पश्चात आवेदन फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं। सभी अभ्यार्थी जो अपना आवेदन करना चाहते है वो पुरी जानकारी प्राप्त करके आवेदन फार्म भर सकते हैं। 

BEPC Job Notification 2023 Overview/ ओवरव्यू 

विभाग का नाम

बिहार शिक्षा परियोजना परिषद (बीईपीसी)

पद का नाम

वार्डन सह शिक्षक,

अंशकालिक शिक्षक

अंशकालिक शिक्षक

अंशकालिक शिक्षक 

लेखपाल सह सहायक

चपरासी

नाइट गार्ड

मुख्य रसोइया

सहायक रसोइया

कार्य स्थल

बिहार

कुल भर्ती संख्या

3976

आवेदन प्रक्रिया 

ऑनलाइन

BEPC Job Notification 2023 Important Dates/इंपोटेंट डेट्स 

बिहार शिक्षा परियोजना परिषद (बीईपीसी) के पदों के लिए आवेदन करने के लिए एक निशित अंतिम तिथि निर्धारित की गए हैं। अभ्यार्थी को उस निर्धारित तिथि से पहले अवेदन कर देना चाहिए। भर्ती के लिए आवश्यक पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले आवेदक आधिकारिक लिंक सक्रिय होने के बाद ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आगे के भर्ती चरणों के लिए केवल ऑनलाइन मोड से भरे गए आवेदनों पर ही विचार किया जाएगा।

Events 

Dates 

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि

19 दिसंबर 2022

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि

27 जनवरी 2023

BEPC Job Notification 2023 Application Fees/एप्लीकेशन फीस 

अभ्यार्थी को अपनी जाति के अधार पर शुक्ल देना होगा। अभ्यार्थी दिए गए शुल्क का भुक्तान करके अपना आवेदन फार्म भर सकते है। उमीदवार डेबिट कार्ड, क्रेडट कार्ड, नेट बैंकिंग इत्याति तरीके से भुक्तान कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान की राशि निम्नलिखित है । 

Category 

Fees

सामान्य वर्ग / पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए (वार्डन सह शिक्षक, अंशकालिक शिक्षक, महिला लेखाकार सह सहायक)

400

चपरासी, नाइट गार्ड मुख्य रसोइया सहायक रसोइया पद के लिए 

BEPC Job Notification 2023 Educational Qualification/एजुकेशनल क्वालिफिकेशन 

BEPC Job Notification 2023 के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करने से पहले पात्रता मानदंड सुनिश्चित करना चाहिए। आवेदन तभी स्वीकार किए जाएंगे जब उम्मीदवार पात्रता मानकों को पूरा करेंगे अन्यथा भर्ती प्राधिकरण आवेदन पत्र को यदि इसमें कोई विसंगतियां पाई जाती हैं तो अस्वीकार कर देगा। 

वार्डन सह शिक्षक,अंशकालिक शिक्षक (भाषा),अंशकालिक शिक्षक (विज्ञान और गणित),अंशकालिक शिक्षक (सामाजिक विज्ञान),लेखपाल सह सहायक पद – उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से डिग्री (प्रासंगिक अनुशासन) होनी चाहिए।

चपरासी, नाइट गार्ड पद – उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त संस्थान से मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए

उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त संस्थान से 5 वीं कक्षा / मैट्रिकुलेशन या इसके समकक्ष डिग्री होनी चाहिए।

BEPC Job Notification 2023 Age Limit/ आयु सीमा 

BEPC Job Notification 2023 के पदों के लिए एक आयु सीमा तय की गई है। अभ्यार्थी अगर अपने certificate के अनुसार तय किए गए आयु सीमा के अंदर है तो वो अपना आवेदन दे सकता है। आयु में किसी प्रकार की छूट नोटीफिकेशन के हिसाब से दी जाएगी।

उम्मीदवार का न्यूनतम आयु 21 वर्ष राखी गई है।

अधिकतम आयु पुरुष उम्मीदवार के लिए 37 वर्ष।

अधिकतम आयु बीसी / ईबीसी / अनारक्षित (महिला) के लिए 40 वर्ष 

अधिकतम आयु अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के लिए वर्ग के लिए 42 वर्ष निर्धारित किया गया हैं।

आयु सीमा में छूट से जुडी जानकारी वैकेंसी पीडीऍफ़ में देख सकते हैं|

How To Apply/आवेदन कैसे करें 

सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करना है।

इसके बाद BEPC Job Notification 2023 ऑफिशल नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ लेना है।

अभ्यार्थी फिर अपना फार्म भरेंगे।

अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी है। 

अपने आवश्यक डाक्यूमेंट्स फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करने हैं। (डॉक्युमेंट्स को दिए गए kb के एंड में अपलोड करना है )

अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।

अभ्यार्थी इसी प्रकार से आराम से अपना आवेदन फार्म भर सकते हैं। 


 

Faq Various Posts

प्रश्न 1 : How to apply for BEPC Recruitment 2023?

उत्तर: Eligible and interested candidates can apply online from the official website of BEPC. For further-information check the above mentioned article.

प्रश्न 2 : What is the total no. of post notified for BEPC Recruitment 2023?

उत्तर: Various posts recruitment. For further information check the above- mentioned article.

प्रश्न 3 : No. of vacancy in BEPC Recruitment 2023?

उत्तर: 3976 vacancies. For further information check the above- mentioned article.