Study Govts Result

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मजेदार जोक्स : पिता- बेटा आज तक तूने कोई ऐसा काम किया है, जिससे मेरा सिर ऊंचा हो जाए? बेटा- जी हां पापा एक बार..

By Studygovtsresult - Apr 10,2023
मजेदार जोक्स : पिता- बेटा आज तक तूने कोई ऐसा काम किया है, जिससे मेरा सिर ऊंचा हो जाए? बेटा- जी हां पापा एक बार..

मजेदार जोक्स – Overview

Name of post :मजेदार जोक्स
Location :india

मजेदार जोक्स : पिता- बेटा आज तक तूने कोई ऐसा काम किया है, जिससे मेरा सिर ऊंचा हो जाए? बेटा- जी हां पापा एक बार.. : हंसी हमारे जीवन का अहम हिस्सा होनी चाहिए। चेहरे पर मुस्कान और हंसी बनी रहे तो माहौल सकारात्मक बना रहता है। साथ ही मानसिक तनाव भी दूर रहता है। तो चलिए शुरू करते हैं कुछ मजेदार जोक्स पढ़ने का सिलसिला।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें Click Here

वैलेंटाइन डे के 7 दिन पहले एक गिफ्ट शॉप पर वकील साहब गए

उन्होंने 40 खूबसूरत कार्ड ख़रीदे और सब पर उन्होंने भेजने वाले की जगह लिखा –“हैल्लो जान !! पहचान गए ना ? शाम को मिलो, “आई लव यू ”।

दुकानदार ने पूछा: ये क्या मामला है ?

तो वकील साहब ने बताया – पिछले वैलेंटाइन डे पर आस पास की कालोनी में ऐसे ही 20 कार्ड भेजे थे। कुछ ही दिन में तलाक के चार केस मिल गए थे ।

इस बार 40 कार्ड भेज रहा हूँ।

दुकानदार बेहोश

 

दो पड़ोसन आपस में बात कर रही थी

पहली पड़ोसन: तुम्हे पता है 24 साल तक मेरे कोई औलाद नहीं हुई

दूसरी पड़ोसन : तो फिर तूने क्या किया ?

पहली पड़ोसन : जब मैं 24 साल की हुई तब घरवालों ने जाके मेरी शादी करवाई फिर कहीं जाकर मुन्ना हुआ

दूसरी पड़ोसन ICU में भर्ती है

 

बंटू : वेटर, ऐसी चाय पिलाओ जिसे पीकर मन झूम उठे और बदन नाचने लगे

वेटर: सर हमारे यहां भैंस का दूध आता है, नागिन का नहीं

संजू : पंडित जी , किसी सुंदर लड़की का हाथ पाने के लिए क्या करूं?

पंडित जी: किसी मॉल के बाहर मेहंदी लगाने का काम शुरू कर दे…

 

गर्मी का कहर शुरू ।।

एक औरत अकेले कब्रिस्तान मे एक कब्र पर बैठी थी।

एक राहगीर ने पूछा : डर नहीं लगता ?

औरत : क्यों ? इसमें डरने की क्या बात है ….. अंदर गर्मी लग रही थी तो बाहर आ गई ।

राहगीर अब कौमा मे है ।

 

प्रेमिका (प्रेमी से)- अरे बाबा, जल्दी खिड़की से कूदो पापा आ रहे हैं.

प्रेमी- लेकिन यह तो 13वीं मंजिल है.

प्रेमिका- अरे, यह शगुन-अपशगुन सोचने का वक्त नहीं है.

 

टिल्लू अपनी बीमारी लेकर डॉक्टर के पास गया,

डॉक्टर- आपकी बीमारी की सही वजह मेरी समझ में नहीं आ रही,

हो सकता है दारू पीने की वजह से ऐसा हो रहा हो,

टिल्लू- कोई बात नहीं डॉक्टर साहब,

जब आपकी उतर जाएगी तो मैं दोबारा आ जाऊंगा.

 

मंटू अपनी मम्मी से कहता है मां खुशखबरी है हम दो से तीन हो गए.

मां: बधाई हो बेटा क्या हुआ है बेटा या बेटी ?

मंटू :ना बेटा और ना बेटी हुआ है मां , मैंने तो दूसरी शादी कर ली है.

 

डॉक्टर - आपका लड़का पागल कैसे हो गया? पिता- वो पहले जनरल बोगी में सफर करता था. डॉक्टर - तो इससे क्या? पिता- लोग बोलते थे थोड़ा खिसको, थोड़ा खिसको, तभी से खिसक गया.

 

सोनू पत्नी से- सुनती हो, अगर तुम्हारे बाल इसी रफ्तार से झड़ते रहे, तो मैं तुमको तलाक दे दूंगा. पत्नी- हे भगवान, मैं पागल अब तक इनको बचाने की कोशिश कर रही थी.

लड़की बंटी से- क्या कर रहे हो? बंटी - मच्छर मार रहा हूं. लड़की - अब तक कितने मारे? बंटी- पांच मारे.. तीन फीमेल और दो मेल.लड़की - कैसे पता चला कि मेल कौन है और फीमेल कौन? बंटी - तीन आईने पर बैठे थे और दो बियर के पास.

 

टीचर- रमेश, बताओ अगर तुम्हारा बेस्ट फ्रेंड और तुम्हारी गर्लफ्रेंड दोनों डूब रहे हों, तो तुम पहले किसको बचाओगे? रमेश- डूब जाने दूंगा दोनों को... आखिर दोनों एक साथ कर क्या रहे थे.


Join Telegram

Click Here