AITT ITI Result 2022 Direct Link – Overview
Name of post : | AITT ITI Result 2022 Direct Link |
Location : | india |
AITT ITI Result 2022 Direct Link: घोषित हुए एआईटीटी रिजल्ट ncvtmis.gov.in पर जारी
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें Click Here
AITT ITI Result 2022 : नेशनल काउंसिल फॉर वोकेश्नल ट्रेनिंग (NCVT) ने ncvtmis.gov.in पर AITT रिजल्ट जारी कर दिया है। आईटीआई फर्स्ट, सेकेंड, थर्ड व फॉर्थ चारों सेमेस्टर का रिजल्ट डाउनलोड किया जा
AITT ITI Result 2022 : नेशनल काउंसिल फॉर वोकेश्नल ट्रेनिंग (NCVT) ने ncvtmis.gov.in पर AITT रिजल्ट जारी कर दिया है। आईटीआई फर्स्ट, सेकेंड, थर्ड व फॉर्थ चारों सेमेस्टर का रिजल्ट डाउनलोड किया जा सकता है। पास परीक्षार्थियों को सर्टिफिकेट 17 सितंबर, 2022 को दिए जाएंगे। इस वर्ष 89.13 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए। परीक्षा देने वाले 16.6 लाख में से लगभग 14.6 लाख विद्यार्थी पास हुए।
वर्ष 2020-22 के दो वर्षीय पाठ्यक्रम और वर्ष 2021-22 के एक वर्षीय छह माह के पाठ्यक्रम के लगभग 8.9 लाख प्रशिक्षुओं को 17 सितंबर को देश भर में प्रमाणित और सम्मानित किया जाएगा। टॉपर्स और एसओपी की सूची dgt.gov.in पर उपलब्ध है। ।
आधिकारिक वेबसाइट ncvtmis.gov.in पर जाएं,
होमपेज पर, आईटीआई टैब पर क्लिक करें ।
एक नया एनसीवीटी आईटीआई परिणाम 2022 पेज खुलेगा
एनसीवीटी आईटीआई परिणाम लिंक पर क्लिक करें ।
एक नया लॉगिन पेज खुलेगा
रोल नंबर, परीक्षा प्रणाली, सेमेस्टर और अन्य विवरण दर्ज करें जैसा कि पूछा गया है
एनसीवीटी एमआईएस आईटीआई परिणाम 2022 आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।
इसे डाउनलोड करें व एक प्रिंटआउट भी निकाल लें।
उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर रिजल्ट देख सकते हैं। ।
NCVT ITI Result 2022 Direct Link
एनसीवीटी आईटीआई के पहले और दूसरे साल की परीक्षाएं इसी साल परीक्षा बोर्ड की तरफ से अगस्त, 2022 में आयोजित की गई थीं। रिजल्ट आने के बाद वही, छात्र पास हुए हैं, जिन्हें कम से कम 40 प्रतिशत मार्क्स की जरुरत पड़ेगी। पहले और दूसरे वर्ष के छात्र अगर डॉयरेक्ट लिंक से रिजल्ट देखना चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी लिंक मिल जाएगी। किसी भी तरह की समस्या के लिए NCVT से संपर्क कर सकते हैं। ।
NCVT ITI Result 2022 Direct Link
Join Telegram
Click Here