Study Govts Result

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

500 Note RBI Guideline: ₹500 के नोट पर आरबीआई का नया नियम, सरकार ने जारी की गाइडलाइंस

By Studygovtsresult - Apr 02,2023
500 Note RBI Guideline: ₹500 के नोट पर आरबीआई का नया नियम, सरकार ने जारी की गाइडलाइंस

500 Note RBI Guideline – Overview

Name of post :500 Note RBI Guideline
Location :india

500 Note RBI Guideline: ₹500 के नोट पर आरबीआई का नया नियम, सरकार ने जारी की गाइडलाइंस :500 Note RBI Guideline: New rule of RBI on ₹ 500 note, government-issued guidelines

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें Click Here

RBI Rule On 500 Rupee Note: ग्राहकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया बार-बार नियमों में बदलाव करता रहता है. समय-समय पर अलर्ट भी करता है। आरबीआई ने हाल ही में 100, 200 और 500 रुपए के नोटों को लेकर गाइडलाइन जारी की है। साथ ही ग्राहकों से नियमों का पालन करने को कहा। केंद्रीय बैंक ने नकली और असली नोटों की पहचान करने का तरीका भी बताया है।

ऐसे मान्यता प्राप्त नोट

अक्सर लोगों को एटीएम से फटे-पुराने नोट मिल जाते हैं, जिसके लिए उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। आरबीआई के मुताबिक, अगर आपके साथ कभी ऐसा होता है तो आप तुरंत अपने बैंक की नजदीकी शाखा में जाकर पुराने नोट बदलवा सकते हैं। सेंट्रल बैंक के अनुसार, दो या दो से अधिक बैंकनोटों के लिए एक ही सीरियल नंबर होना संभव है। लेकिन उनकी छपाई अलग है, इनसेट लेटर अलग है। इसके अलावा नोटों पर राज्यपाल के अलग से हस्ताक्षर भी होते हैं।

आरबीआई ने इन नोटों को बताया अनफ़िट

  • आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे खराब नोटों की पहचान कर सकते हैं
  • अगर आपका नोट किनारे से लेकर बीच तक फटा है तो वह अनफिट है।
  • नोट अगर बहुत ज्यादा गंदा है या उसमें मिट्टी लगी है तो वह अनफिट माना जाएगा।
  • कई बार ज्यादा इस्तेमाल होने की वजह से नोट खराब हो जाते हैं तो वह अनफिट माने जाते हैं।
  • इसके अलावा नोट में हुए ग्राफिक बदलाव को भी अनफिट माना जाएगा।
  • अगर नोट का रंग उड़ जाए तो भी उसे अनफिट माना जाएगा।

यहां बदले फटे नोट

यदि आपके नोट जल गए हैं या आपस में चिपक गए हैं, तो उन्हें आरबीआई कार्यालय में बदला जा सकता है। हालांकि, बैंकों ने उन्हें लेने से इनकार कर दिया। वहीं, फटे-पुराने नोट बैंक शाखा में जाकर बदले जा सकते हैं। लेकिन इसके बाद भी अगर बैंक कर्मचारी इसे नहीं मानते हैं तो ग्राहक इसकी शिकायत भी कर सकता है.

इन बातों का रखें ध्यान

आरबीआई के मुताबिक, कोई भी फटा हुआ नोट तभी स्वीकार किया जाएगा, जब उसका कोई हिस्सा गायब हो या फिर उसमें दो से ज्यादा टुकड़े हों और उसे एक साथ चिपकाया गया हो, बशर्ते कि उसका कोई जरूरी हिस्सा गायब न हो। अगर करेंसी नोट के कुछ हिस्से जैसे जारी करने वाले प्राधिकारी का नाम, गारंटी और वादा खंड, हस्ताक्षर, अशोक स्तंभ, महात्मा गांधी की तस्वीर, वॉटरमार्क आदि भी गायब हैं, तो आपके नोट का आदान-प्रदान नहीं किया जाएगा। लंबे समय से बाजार में चलन के कारण अनुपयोगी हो चुके गंदे नोटों को भी बदला जा सकता है.